Wednesday, July 26, 2017

सऊदी में 14 लोगों को दी जाएगी मौत की सजा, एमेनेस्टी ने जताया एतराज

रियाद.सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने सरकार विरोधी प्रदर्शन करने के दोषी पाए गए 14 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। इनमें से एक 17 साल का स्टूडेंट भी हैं। सजा के तहत इनका सिर धड़ से अलग करने का आदेश दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमेनिस्टी इंटरनेशनल ने इस फैसले की आलोचना की है।सरकार के आदेश का इंतजार...

- इन सभी पर 2011 से 2012 के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने का आरोप है। ये सभी प्रदर्शन 'अरब स्प्रिंग' का हिस्सा थे।
- जुलाई 2016 में सऊदी की ही एक कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को सरकार के खिलाफ हथियारबंद आंदोलन शुरू करने का दोषी माना था।
- इन सभी पर अव्यवस्था फैलाने और एक सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाने का भी आरोप है।

एमेनेस्टी ने जताया एतराज
एमेनेस्टी इंटरनेशनल के समाह हदीद ने कहा कि इन सजाओं की मंजूरी देकर सऊदी अरब ने एकबार फिर यह साबित किया है कि विरोध और राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए वे मौत की सजा को हथियार बनाना जारी रखेंगे।

Source:-Bhaskar

Viewmore:-UAE Dedicated server and UAE Cloud server and UAE VPS server

No comments:

Post a Comment